![बसपा में बगावत के संकेत, असंतुष्ट 14 अप्रैल को बना सकते हैं अलग खेमा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f90df3b5f74e5d41f92b75c21c291dc9.jpg)
बसपा में बगावत के संकेत, असंतुष्ट 14 अप्रैल को बना सकते हैं अलग खेमा
यूपी विधानसभा में करारी हार झेल रही बसपा सुप्रीमो मायावती को आगामी दिनों में और झटके लग सकते हैं। मीडिया में खबर है कि लोकसभा और विधानसभा में पार्टी को मिली हार से खिजियाए कुछ असंतुष्ट नेता 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर एक अलग राजनीतिक मंच बना सकते हैं।