![सेना के 'दिल्ली कूच' की खबर को सही बता घिरे मनीष तिवारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e005f433814d36353c871ff95299a179.jpg)
सेना के 'दिल्ली कूच' की खबर को सही बता घिरे मनीष तिवारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने वर्ष 2012 में सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली कूच करने की खबर को सच बताकर सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि, इस मुद्दे पर वह अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ते जा रहे हैं।