 
 
                                    पेशेवर बॉक्सर विजेंदर ने देश और मुहम्मद अली को समर्पित किया खिताब
										    पेशेवर बॉक्सर विजेंदर सिंह डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप पर (98-92, 98-92, 100-90) के स्कोर से जीत हासिल की। प्रो-बॉक्सिंग में विजेंदर की ये लगातार 7वीं जीत है। इससे पहले हुए सभी छह मुकाबलों में विजेंदर ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को नॉकआउट किया था। लेकिन कैरी होप के खिलाफ इस बार वो ऐसा नहीं कर सके। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
			 
                     
                    