 
 
                                    राजपथ पर धूमधाम से मना गणतंत्र का उत्सव
										    सेना के तीनों अंगों के जवानों की शानदार पगड़ियां, उजले रौबदार चेहरे, शौर्य से चमकती आंखें और बैंड की धुन पर एक साथ उठते बढ़ते संतुलित कदम आज हल्के कोहरे की चादर से लिपटे भव्य राजपथ पर देश के गणतंत्र का 67वां उत्सव मनाने उतरे। इस दौरान देश की सैन्य, सांस्कृतिक और लोक विरासत को भी पूरी सजधज के साथ पेश किया गया।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    