![जयललिता पांचवी बार बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6b37ff72ab1f46515cd7842d3a09dd62.jpg)
जयललिता पांचवी बार बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री
आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक हाइकोर्ट से बरी होने के बाद जयललिता ने एक बार फिर तमिलनाडु की कमान संभाल ली है। उन्होंने शनिवार सुबह करीब 11 बजे मद्रास यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।