ओवैसी की निगाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद मुसलमानों में पैदा हुई असुरक्षा का फायदा कई राजनीतिक दल उठाना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन (आईएमआईएम) ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत करनी शुरू कर दी है। प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनावों में इस दफा आईएमआईएम पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। आईएमआईएम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुख्ता तैयारियों को लेकर बिगुल फूंक दिया है।