पीएम बनने की पूरी काबिलियत पर मुस्लिम हूं, नहीं बन पाऊंगा : आजम
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री नहीं बन पाने का मलाल कई बार कार्यकर्ताओं के सामने व्यक्त कर चुके हैं। उन्हीं के साथी और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने भी कुछ इसी तरह की भड़ास निकाली है। वह पीएम नहीं बन पाने की वजह भी कुछ खास बता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उनके अंदर प्रधानमंत्री बनने के लिए जरूरी सारी खूबियां मौजूद हैं। अगर उन्हें इस पद पर बैठा दिया जाए तो वह देश चलाकर दिखा देंगे।