![डायन कानून के बावजूद ज्यादती की शिकार महिलाएं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/487033e5e5c2ea4acd2f2a34cb459d35.jpg)
डायन कानून के बावजूद ज्यादती की शिकार महिलाएं
राजस्थान में महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित करने की घटनाओं को रोकने के लिए कानून तो बन गया। लेकिन यह कानून अब तक जमीन पर नहीं उतरा है। पुलिस इस कानून से बेखबर है और औरत पर सितम ढाने वाले बेखौफ।