![नोटबंदी पर आजाद की टिप्पणी को मंत्री ने बताया उद्दंड और राष्ट्र विरोधी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cfe4de34e853057c57d5085d97825d30.jpg)
नोटबंदी पर आजाद की टिप्पणी को मंत्री ने बताया उद्दंड और राष्ट्र विरोधी
उड़ी आतंकवादी हमले में हुई मौतों को नोटबंदी के दौरान हुई मौतों से जोड़ने को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को आड़े हाथ लेते हुए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री की टिप्पणियां उद्दंड, राष्ट्र विरोधी और शहीदों के लिए अपमानजनक हैं।