![चीन नीति को लेकर ट्रंप ओबामा प्रशासन से असहमत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/331d11cb6a961d7d1629775bea9c967d.jpg)
चीन नीति को लेकर ट्रंप ओबामा प्रशासन से असहमत
चीन नीति को लेकर ओबामा प्रशासन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से असहमत होने के संकेत मिल रहे हैं। ओबामा प्रशासन ने कहा है कि वह लंबे समय से जारी एक चीन नीति पर अपना समर्थन दोहराने के लिए चीनी अधिकारियों के संपर्क में है।