![विवाद इसपर है कि अगस्ता सौदे में पैसे किसने लिए: पर्रिकर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/853ca877b931313a976ad00948c8b03a.jpg)
विवाद इसपर है कि अगस्ता सौदे में पैसे किसने लिए: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में किसने कथित रिश्वत प्राप्त की। पर्रिकर ने यहां एक समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा, विवाद का प्रश्न यह है कि अगस्ता सौदे में किसने धन लिया। सौदा होने के समय सत्ता में रहे लोगों को जवाब देना होगा।