![संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार मनाई आंबेडकर जयंती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d3a778ed1809511011b22234670cf060.jpg)
संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार मनाई आंबेडकर जयंती
पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने बी आर आंबेडकर की जयंती मनाई और संस्था के एक शीर्ष अधिकारी ने इन प्रख्यात भारतीय समाज सुधारक को हाशिये पर जी रहे लोगों के लिए एक वैश्विक प्रतीक करार दिया और उनके विजन को पूरा करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की इस वैश्विक निकाय की कटिबद्धता प्रदर्शित की।