![मणिशंकर अय्यर ने मोदी से कहा- बंदूक की नोंक पर कश्मीर की हिंसा हल नहीं हो सकती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1dfe302b04b69014bc99f9e132fda1d1.jpg)
मणिशंकर अय्यर ने मोदी से कहा- बंदूक की नोंक पर कश्मीर की हिंसा हल नहीं हो सकती
आतंकी कमांडर बुरहान वाली की बरसी से एक दिन पहले यानि 7 जुलाई को कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के बयान पर अपनी कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोज ने कहा था कि मेरा बस चलता तो मैं बुरहान को जिंदा रखता और उससे बात करता।