आईपीएल में वर्षा बाधित एलिमेनेटर में बुधवार को कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी। अब उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में 19 मई को बेंगलुरु में ही मुंबई इंडियंस के साथ होगा। बेंगलुरु में हैदराबाद के खिलाफ बारिश की वजह से कोलकाता को 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने गौतम गंभीर की सूझबूझ भरी पारी से 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।
पांच गगनचुंबी छक्कों से पुणे को आईपीएल के फायनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल के स्वर्णिम सफर में एक और रिकार्ड जुड़ गया। धोनी आईपीएल में सात फायनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बतौर धोनी ने 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 का फायनल खेला था।
आईपीएल के दसवें संस्करण में शीर्ष की चार टीमों के सामने आने के बाद अब आगे की लड़ाई अब और रोचक हो गई है। मुंबई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता ने एलेमिनटेर राउंड खेलने के लिए अपने को क्वालीफाइ किया है।
आईपीएल में प्ले ऑफ की स्थिति साफ होती जा रही है। मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे की टीम 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ के नजदीक हैं। इसी तरह सनराइज हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा कर अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। हैदराबाद अंक तालिका में 13 मैचों में 15 अंक के साथ चौथे स्थान पर कायम है।
पुणे जिले के इंदापुर में नाव पलटने से चार डॉक्टरों की मौत हो गई है। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय नाव में 10 डॉक्टर मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों और मछुआरों की मदद से अभी तक सिर्फ एक डॉक्टर का शव निकाला जा सका है। अन्य तीन की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
आईपीएल में करो या मरो के मैच में आरसीबी की एक और हार ने अब उसे आईपीएल का खिताब जीतने की दौड़ से बाहर कर दिया है। शनिवार को विराट कोहली की टीम को पुणे ने 61 रनों से हराकर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। टूर्नामेंट में आगे के मैच उसके लिए बस एक औपचारिकता मात्र है।
बेन स्टोक्स, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट की धारदार गेंदबाजी से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 27 रन से शिकस्त दी। आईपीएल-10 में यह पुणे की दूसरी जीत है।
संजू सैमसन के करियर के पहले टी 20 शतक के बाद कप्तान जहीर खान की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 97 रन से हराकर मौजूदा सत्र की पहली और आईपीएल इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
सितारा बल्लेबाजों से सजी पुणे सुपरजाइंट मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा।