![कीकू शारदा को मिली जमानत, डेरा प्रमुख ने भी दी माफी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8a19d76097a63a80c6b5f955ba7766ba.jpg)
कीकू शारदा को मिली जमानत, डेरा प्रमुख ने भी दी माफी
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों की भावनाएं आहत करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार हुए हास्य कलाकार कीकू शारदा को जमानत मिल गई है। इससे पहले कीकू के समर्थन में कपिल शर्मा ने एकजुटता दिखाते हुए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख से इंसानियत दिखाने की गुजारिश की। किकू हास्य शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पलक के किरदार में कपिल के साथ नजर आते हैं। कीकू को बुधवार को मुंबई से गिरफ्तार कर हरियाणा लाया गया था।