![कांग्रेस को साथ लेकर माकपा की दफ्तरों पर `पुनर्दखल’ की होड़](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b9b188fa554904fec38496be3e719661.jpg)
कांग्रेस को साथ लेकर माकपा की दफ्तरों पर `पुनर्दखल’ की होड़
कांग्रेस को साथ लेकर वाममोर्चा बंगाल में राजनीतिक जमीन `पुनर्दखल’ करने में जुट गई है। इस कारण सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बढ़ने लगा है।