![प्रकाशकों के लिए फायदे का सौदा रहा इस बार का विश्व पुस्तक मेला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e5d805cfb40a9391092efe3432f4db75.jpg)
प्रकाशकों के लिए फायदे का सौदा रहा इस बार का विश्व पुस्तक मेला
विश्व पुस्तक मेले का आज आखिरी दिन रहा और इसमें भाग लेने वाले प्रकाशकों ने पिछले सालों की तुलना में किताबों की बिक्री से अच्छा लाभ हासिल किया है और इस तरह से नौ दिनी यह आयोजन कई प्रकाशकों के लिए अच्छा रहा।