![पीके कांग्रेस का जनाजा निकाल देगाः विधायक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/392719443ba3842868bcb2e7aca05ab4.jpg)
पीके कांग्रेस का जनाजा निकाल देगाः विधायक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली के एक बड़े नेता ने राज्य में पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके के ऊपर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पीके राज्य में कांग्रेस का जनाजा निकाल देंगे।