![प्रणव मुखर्जी के पांच सौ पाइप रह जाएंगे राष्ट्रपति भवन में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4f532ce6e9b6a2eeb0dc2c7dc01fbf12.jpg)
प्रणव मुखर्जी के पांच सौ पाइप रह जाएंगे राष्ट्रपति भवन में
धूम्रपान छोड़ने के बाद भी प्रणव मुखर्जी का पाइप के प्रति लगाव कम नहीं हुआ था। उन्होंने कभी सिगरेट नहीं पी, सिर्फ पाइप ही पी। अब उनके द्वारा संग्रहित पांच सौ से ज्यादा पाइप राष्ट्रपति भवन में एक याद के तौर पर रह जाएंगे।