![कार्यकारिणी में नहीं हुआ आडवाणी का भाषण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/29829f404ccffad4caa077087778beae.jpg)
कार्यकारिणी में नहीं हुआ आडवाणी का भाषण
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अंदर बदलते समीकरणों की झलक यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में देखने को मिली जहां अलग-थलग पड़े वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का मार्गदर्शन संबोधन इस बार नहीं हुआ जबकि आम तौर पर ऐसी बैठकों के अंत में उनके संबोधन से होता रहा है।