 
 
                                    राष्ट्रपति के इंटरव्यू से बोफोर्स का जिक्र हटवाने की कोशिश
										    मना करने के बावजूद राष्ट्रपति के मुहं से अनायास निकली बात के प्रकाशन को लेकर भारत ने स्वीडिश दैनिक से कड़ा विरोध दर्ज कराया है। स्वीडन में भारतीय राजदूत के जरिए बोफोर्स सौदे से जुड़ी बातों को छपने से रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन अखबार ने इसे नजरअंदाज किया। 
										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
			 
                     
                    