![कौन होगा माकपा का अगला महासचिव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0dc8b6d1ed63b7e6c8efb3bef3e92cf9.jpg)
कौन होगा माकपा का अगला महासचिव
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा की विशाखापत्तनम में चल रही राष्ट्रीय कांग्रेस में अगला महासचिव कौन होगा, ये सबसे बड़ा सवाल है। सम्मेलन में शिरकत करने वाले प्रतिनिधियों से लेकर देश भर में वामपंथ पर नजर रखने वाले लोगों के लिए यह गहरी दिलचस्पी का विषय है कि क्या सीताराम येचुरी माकपा के नए महासचिव बनेंगे।