![बेगूसराय में अंतरराष्ट्रीय नाटकों की धूम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/34b850da526b34e0999b9c441174b3bb.jpg)
बेगूसराय में अंतरराष्ट्रीय नाटकों की धूम
भिखारी ठाकुर पुरस्कार से सम्मानित युवा रंगकर्मी अमित रौशन, राष्ट्रकवि दिनकर की भूमि बेगूसराय के सुपुत्र हैं। वह बिहार थिएटर की दुनिया का ऐसा नाम हैं जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि रंगमंच की नहीं लेकिन जिस शिद्दत से उन्होंने रंगमंच को गले लगाया और उसे जी रहे हैं।