संयोग देखिए जिस दिन संजय दत्त भूमि से अपनी नई फिल्मी पारी शुरू कर रहे हैं, उसी दिन जस्टिस कोडे भी पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे। जस्टिस कोडे वही हैं जिन्होंने असल जिंदगी में संजय दत्त को सजा सुनाई थी। जस्टिस पीडी कोडे आने वाली फिल्म जेडी में जज की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म की कीमतों में हर दिन की गिरावट को देखते हुए यह भी साफ हो चुका है कि फिल्म ने भले ही 100 करोड़ का आंकड़ा जैसे-तैसे पार कर लिया हो, लेकिन 200 करोड़ का आंकड़ा शायद ही वह पार कर सके।