ऑस्कर: ‘ला ला लैंड’ को पछाड़कर ‘मूनलाइट’ ने मारी बाजी
लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर समारोह में बेहद मजबूत दावेदार मानी जा रही फिल्म ‘ला ला लैंड’ को पछाड़कर ‘मूनलाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार जीत लिया। इससे पहले पुरस्कार की घोषणा में हैरान कर देने वाली गड़बड़ी सामने आई थी।