![‘शिव’ राज में खेती नहीं, रेती है लाभ का धंधा: कांग्रेस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/43c7cfa7ceddeed8220bb9d437c9cbad.jpg)
‘शिव’ राज में खेती नहीं, रेती है लाभ का धंधा: कांग्रेस
मध्यप्रदेश में चल रहे अवैध खनन को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सिंह 11 सालों में प्रदेश में खेती को तो लाभ का धंधा नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने रेती (रेत) को लाभ का धंधा अवश्य बना दिया है।