कभी इसे कांग्रेसी कल्चर कहकर भाजपा इस बात का मजाक उड़ाती थी कि कांग्रेस में गांधी परिवार के सामने बाकी सारे नेता बौने हो गए हैं और इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक दूसरे किसी कांग्रेसी नेता की अपनी कोई हैसियत नहीं रह गई है मगर मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक बात तो साफ हो गई है भाजपा अब पूरी तरह कांग्रेस जैसी ही हो गई है।
कोझीकोड में चल रहे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आज आखिरी दिन था। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही बैठक समाप्त हो गई। लेकिन कुछ नेताओं की नाराजगी को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई।