![सरकार तय करेगी बीटी कपास बीज का दाम, मोनसेंटो को झटका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f63ad93e907d9e43b9b46e127e84f7c5.jpg)
सरकार तय करेगी बीटी कपास बीज का दाम, मोनसेंटो को झटका
केंद्र ने कपास के बीज के दामों पर नियंत्रण रखने का फैसला किया है। इसके लिए मार्च, 2016 से आनुवांशिक परिवर्तन से तैयार कपास (बीटी कपास) सहित कपास की अन्य किस्मों के बीजों का अधिकतम बिक्री मूल्य यानी एमआरपी सरकार तय करेगी। यह कदम मोनसैंटो जैसी वैश्विक हाइब्रिड बीज कंपनी के लिए बड़ा झटका मना जा रहा है।