![ईवीएम में दोष नहीं, आपके भीतर दोष है : भाजपा ने मायावती से कहा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b45c0e817f68d04c917799363b22d11e.jpg)
ईवीएम में दोष नहीं, आपके भीतर दोष है : भाजपा ने मायावती से कहा
ईवीएम में छेड़छाड़ करने के बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने उनसे गरिमापूर्ण ढंग से जनादेश को स्वीकार करने को कहा और जोर देते हुए कहा कि ईवीएम में दोष नहीं है, दोष आपके भीतर है।