![माल्या का पासपोर्ट निलंबित, वारंट के लिए अदालत गई ईडी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7fd3e1a2e32f7c843255231a71b7b793.jpg)
माल्या का पासपोर्ट निलंबित, वारंट के लिए अदालत गई ईडी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बार-बार भेजे गए समन को धता बता रहे किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक और उद्योगपति विजय माल्या को आज उस वक्त करारा झटका लगा जब केंद्र सरकार ने चार हफ्तों के लिए उनका राजनयिक पासपोर्ट निलंबित कर दिया। सरकार ने माल्या का पासपोर्ट रद्द कर देने की धमकी दी है।