1681-82 के आसपास जुलियाना गोवा से मुगल दरबार में पहुंची और शीघ्र ही औरंगजेब की बेगम और शहजादे मुअज्जम की अम्मी नवाब बाई की खिदमत में लग गई। जब 1686 में मुअज्जम और उसकी अम्मी बादशाह औरंगजेब की नजरों में गिर गए तब जुलियाना ने उनके प्रति अपनी अटूट वफादारी निभाई।
पॉवर्टी टूरिज्म को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आदिवासी नेता के घर भोज आज विवादों से घिर गया।