![सारी निगाहें नेपाल पर, इधर बिहार में 51 मौतें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8feeadbd17146005d3f0bc4f1fb28cc5.jpg)
सारी निगाहें नेपाल पर, इधर बिहार में 51 मौतें
हाल में आए विनाशकारी भूकंप ने बिहार में भी भारी तबाही मचाई है। बेशक, नेपाल पर आई आपादा कहीं ज्यादा भयानक है लेकिन वैश्विक छवि चमकाने के चक्कर में कहीं भारत सरकार अपने ही लोगों की अनदेखी न कर दे।