![नीतीश कटारा हत्याकांड: दोषियों को फांसी की मांग फिर खारिज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2e61472ee750a8b8497d48c23cb67514.jpg)
नीतीश कटारा हत्याकांड: दोषियों को फांसी की मांग फिर खारिज
बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड में दिल्ली सरकार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की दिल्ली सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है।