![पीपीपी की राह पर रेल बजट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8b5d4eb0327f3fe52b67257668df713d.jpg)
पीपीपी की राह पर रेल बजट
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल यात्रा किराये में कोई वृद्धि नहीं करने की घोषणा करते हुए आज अपने पहले रेल बजट में निवेश को बढाने, रेलवे में साफ सफाई और यात्री सुविधाओं के विस्तार, यात्रा एवं माल परिवहन क्षमता में विस्तार के साथ 11 क्षेत्रों में मिशन के रूप में काम करने पर जोर दिया।