![आतंक से मुकाबले में पूर्व आईबी प्रमुख विशेष दूत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5fa894bf9ff92aaf9598ec19306c734f.jpg)
आतंक से मुकाबले में पूर्व आईबी प्रमुख विशेष दूत
इस्लामी देशों में बढ़ते आतंकवाद से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यालय में पूर्व खुफिया विभाग प्रमुख आसिफ इब्राहिम को महत्वपूर्ण पद सौंपा है। समझा जाता है कि इब्राहिम की पश्चिम एशियाई देशों एवं अन्य मुस्लिम देशों में अच्छी पकड़ है और पूर्ववर्ती सरकार में आईबी प्रमुख रहते हुए कई कट्टर आतंकवादियों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई है।