![सुप्रीम कोर्ट से टकराव पर बीसीसीआई, लोढ़ा समिति की कई सिफारिशें खारिज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/46d01aa66c51a12136784947c0b3bb7e.jpg)
सुप्रीम कोर्ट से टकराव पर बीसीसीआई, लोढ़ा समिति की कई सिफारिशें खारिज
देश के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज एक राज्य एक वोट, 70 वर्ष की आयु सीमा, कार्यकाल के बीच में तीन साल का ब्रेक जैसी लोढा समिति की अहम सिफारिशों को खारिज कर दिया।