![भारत ने बरकरार रखी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7f4d572cac261dfcb64e3cecf0e2d732.jpg)
भारत ने बरकरार रखी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा
भारत ने सालाना कट ऑफ तारीख एक अप्रैल को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का ताज बरकरार रखने पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा अपने पास रखी और 10 लाख डालर नकद पुरस्कार भी जीता। कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के बाद एक समारोह में सुनील गावस्कर से गदा और चेक लिया।