![विश्व कप: भारत का खेल खत्म](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f609c3453bf8fe499465f244fa5bc00c.jpg)
विश्व कप: भारत का खेल खत्म
विश्व कप क्रिकेट में भारत अपनी दावेदारी से बाहर हो गया है। भारतीय टीम का लगातार दूसरा विश्व कप जीतने का सपना तोड़कर आस्टेलिया ने आज यहां दूसरे सेमीफाइनल में उसे 95 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना सह मेजबान न्यूजीलैंड से होगा।