![डीआईजी जेल ने कहा,शशिकला को जेल में मिल रहा है वीआईपी ट्रीटमेंट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d234bd144311005ee23e212bf96c7522.jpg)
डीआईजी जेल ने कहा,शशिकला को जेल में मिल रहा है वीआईपी ट्रीटमेंट
जेल डीआईजी, डी. डी. रूपा ने आरोप लगाया है कि एआईएडीएमके की जनरल सेक्रेटरी शशिकला को सेंट्रल जेल का स्टाफ वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है। उनके मुताबिक, जेल के कई सीनियर स्टाफ गैरकानूनी गतिविधियों की इजाजत दे रहे हैं।