![बड़े म्यूचुअल फंड के सीईओ का वेतन बढ़ा, घाटे वाले कोषों के सीईओ भी पा रहे ऊंची सैलरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8c2f4336635fc404fe2ef455d49f7198.jpg)
बड़े म्यूचुअल फंड के सीईओ का वेतन बढ़ा, घाटे वाले कोषों के सीईओ भी पा रहे ऊंची सैलरी
देश की शीर्ष म्यूचुअल फंड कंपनियों के मुख्य कार्याधिकारियों :सीईओ: को कारोबार में वृद्धि के साथ ही वेतन में भी अच्छी खासी वृद्धि दी गई है। कई ऐसे छोटे कोष भी हैं जो घाटे में चल रहे हैं अथवा उनका मुनाफा काफी कम रहा है, लेकिन उनके सीईओ को भी करोड़ों रुपये के वेतन पैकेज दिये गये।