![आस्ट्रेलिया सीरीज में क्लीन स्वीप से नौ विकेट दूर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/725ce475034d30dc2e87a54a482922ae.jpg)
आस्ट्रेलिया सीरीज में क्लीन स्वीप से नौ विकेट दूर
आस्ट्रेलियाई टीम आज तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को जीत के लिये 465 रन का लक्ष्य देने के बाद सीरीज में क्लीन स्वीप करने से नौ विकेट दूर है। स्टंप तक पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 55 रन बना लिये थे और वह 410 रन से पिछड़ रही है।