![भारत तीसरा वनडे भी हारा, आस्ट्रेलिया ने कब्जाई सीरीज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a3bcdf5f87afa40aba537cb0a0b0575d.jpg)
भारत तीसरा वनडे भी हारा, आस्ट्रेलिया ने कब्जाई सीरीज
विराट कोहली की शतकीय पारी के बावजूद भारत तीसरा वनडे मैच भी आस्ट्रेलिया से हार गया। मेलबर्न में आस्ट्रेलिया ने भारत के 295 रन का पीछा करते हुए तीन विकेट से मैच जीत लिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।