उम्मीदें धड़ाम, भारत नहीं वेस्टइंडीज खेलेगा फाइनल
विराट कोहली(89) , रोहित शर्मा(43) और अजिंक्य रहाणे(40) की पारियों पर जॉनसन चार्ल्स(52), एल सिमंस(82) और आंद्रे रसेल(43) की पारियां भारी पड़ीं और इन तीन बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां तीन अप्रैल को उसका मुकाबला इंग्लैंड से कोलकाता के ईडन गार्डेन पर होगा।