वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पहले वनडे में हराया
जासन मोहम्मद की बेहतरीन पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 308 रन बनाये। जवाब में मोहम्मद के 58 गेंद में नाबाद 91 रन और एशले नर्स के 15 गेंद में 34 रन की मदद से मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। अब तक 44 साल में पिछले 31 बार नाकाम रहने के बाद वेस्टइंडीज ने पहली बार 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।