![भारत में 83 लाख से ज्यादा आधुनिक गुलाम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3f7b8ba4805c8cbd735198ed74ee0498.jpg)
भारत में 83 लाख से ज्यादा आधुनिक गुलाम
भारत में बंधुआ मजदूरी, वेश्यावृत्ति और भीख जैसी आधुनिक गुलामी के शिकंजे में एक करोड़ 83 लाख 50 हजार लोग जकड़े हुए हैं। इस तरह दुनिया में आधुनिक गुलामी से पीड़ितों की सबसे ज्यादा संख्या भारत में है। दुनिया भर में ऐसे गुलामों की तादाद तकरीबन चार करोड़ 60 लाख है।