झगड़ा सुलझाने की बजाय और बढ़ा सपा का झगड़ा
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार में मचे झगड़े का अंत होता नहीं दिख रहा है। सोमवार को मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद मामला और बिगड़ गया। झगड़ा सुलझाने के लिए बुलाई गई इस बैठक के बाद झगड़ा बढ़ता होता दिख रहा है।