गर्मियों की छुट्टियां आते ही घूमने जाने की योजनाएं परवान चढऩे लगती हैं। बोरिया-बिस्तर बांधा, इंटरनेट पर कुछ खोजा-समझा और चल दिए घूमने। कभी यह भी नहीं सोचा कि वहां जाने के लिए मौसम अच्छा है या नहीं या फिर जिन सुविधाओं या मस्ती के लिए जा रहे हैं वह वहां मिलेगी या नहीं
हिमालयी देश के धादिंग जिले के नौबाइस गांव में एक बस पहाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार कम से कम 12 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। हादसा नेपाल में काठमांडो से 75 किलोमीटर की दूरी पर पूर्वी धादिंग जिले के नौबाइस गांव में हुआ।