![धन से अधिक जरूरी अमल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8e5e05cdbe60abc7f72fedbf7ecdbe63.jpg)
धन से अधिक जरूरी अमल
केंद्र या राज्य सरकारों की योजनाएं बड़ी महत्वाकांक्षाओं के साथ बनाई जाती है। जोर-शोर से घोषणाएं भी होती हैं। बजट में विपुल धनराशि का प्रावधान हो जाता है। लेकिन किसी भी योजना, कार्यक्रम पर अमल ठीक से नहीं होने पर सारे सपने धरे रह जाते हैं।