![आरक्षण नीति की समीक्षा अब वक्त की मांगः संघ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1ccb5706fe13592d1eda9b5a5545175a.jpg)
आरक्षण नीति की समीक्षा अब वक्त की मांगः संघ
गुजरात में पटेल जाति के लिए जारी आरक्षण आंदोलन बीच ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण नीति की समीक्षा का समर्थन करते हुए कहा है कि इसका राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही उन्होंने इसके लिए एक गैर-राजनीतिक समिति गठित का सुझाव दिया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आरक्षण की जरूरत किसे और कितने समय तक है।