चंडीगढ़ में रामदेव भाषण देंगे, योग सिखाएंगे दुबई से आए विशेषज्ञ
इस दफा दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आयोजित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे। यह योग मेला इस मामले में खास होगा कि पूरी दुनिया को योग अभ्यास करवाने वाले बाबा रामदेव योग पर बोलेंगे तो जरूर लेकिन अभ्यास कोई और करवाएगा। चंडीगढ़ में आयोजित होने जा रहे इस योग मेले में योग अभ्यास करवाने दुबई से विशेषज्ञ आ रहे हैं। बाबा रामदेव के अलावा श्रीश्री रविशंकर भी इस मौके पर योग पर अपने विचार रखेंगे।